Patna : इवीएम जमा करने के लिए देर रात तक लगा रहा मेला, कई सड़कें जाम

शनिवार की शाम छह बजे मतदान खत्म होने के बाद इवीएम और वीवीपैट जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. रास्ते बंद होने के कारण पाटलिपुत्र, एसकेपुरी, बोरिंग रोड, राजीवनगर, किदवईपुरी और अटल पथ पर भी भीषण जाम लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:44 AM
feature

शुभम, पटना : सातवें और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से ही एएन कॉलेज जाने वाले सभी रास्ते को प्रशासन ने ब्लॉक कर दिया. हालांकि छह बजे तक थोड़ी बहुत गाड़ियां जाती रहीं. लेकिन छह बजे मतदान खत्म होते ही पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया गया. इसके बाद इवीएम और वीवीपैट जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. रास्ता बंद होने के कारण पाटलिपुत्र, एसकेपुरी, बोरिंग रोड, राजीवनगर, किदवईपुरी और अटल पथ पर भी भीषण जाम लग गया. जाम की समस्या देर रात तक बनी रही. यही नहीं अटल पथ पर जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. शाम छह बजे से दस बजे तक जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस जुटी रही. गलियों में भी घंटों गाड़ियां फंसी रहीं. भारी संख्या में पुलिस बल को एएन कॉलेज जाने वाले सभी रास्तों पर तैनात किया गया था.स्ट्रांग रूम का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा एएन कॉलेज (स्ट्रांग रूम) की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीएम-एसएसपी भी पहुंचे. जानकारी के अनुसार पूरे कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. डीएम-एसएसपी ने स्ट्रांग रूम के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया. परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं सीसीटीवी भी लगाये गये हैं. स्ट्रांग के बाहर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है, जो पल-पल कंट्रोल रूम में स्थिति के बारे में सूचना देते रहेंगे. वहीं अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है, तो उसे हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है. गली-मुहल्लों में नहीं चले ऑटो मुख्य मार्ग पर चलती रहीं गाड़ियां पटना. शनिवार काे लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के गली-मुहल्लों में यातायात ठप रहा. पोस्टल पार्क, चांदमाड़ी रोड, राजीव नगर, खेमनीबाग, मीठापुर, सिपारा में ऑटो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा. पटना जिला ऑटो-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि राजधानी के मुख्य मार्ग पर यातायात का परिचालन नियमित तौर किया जा रहा था. लेकिन यात्री कम होने की वजह से ऑटो कम चलाये जा रहे थे. वहीं पटना जंक्शन से पटना सिटी, कंकड़बाग, हनुमान नगर, मीठापुर, राजेंद्र नगर, जगदेव पथ, दानापुर के लिए ऑटो का परिचालन किया जा रहा था. शाम में छह बजे के बाद सभी रूटों के लिए ऑटो व इ-रिक्शा को नियमित तौर पर खोला जाने लगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version