-एडमिशन 21 से 22 जुलाई तक होगा.
बीसीइसीइबी ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेट्रल एंट्री)- 2025 के लिए एडमिशन तिथि जारी कर दी है. बीसीइसीइ (लेट्रल एंट्री) 2025 के तहत इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल व स्नातक फार्मेसी के द्वितीय वर्ष में एडमिशन होगा. त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल व द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सफल स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल व स्नातक फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रम के सेकेंड इयर में एडमिशन ले सकते हैं. बीसीइसीइबी ने वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर रैंक कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. रैंक के अनुसार स्टूडेंट्स 10 से 13 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. वहीं, 16 जुलाई को प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट जारी होगा. अगर कोई आपत्ति हो, तो 17 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसके बाद फाइनल सीट आवंटन रिजल्ट 19 जुलाई को जारी किया जायेगा. एडमिशन 21 से 22 जुलाई तक होगा.
इंजीनियरिंग के सेकेंड इयर में एडमिशन के लिए 1368 सीटें :
इसके तहत 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 1368 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके साथ ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के अंतर्गत संस्थान के इंजीनियरिंग ग्रुप में नौ सीटों पर भी एडमिशन होगा. वहीं, स्नातक पारा मेडिकल में बीएमएलटी, बीओटीटी, बीआरआइटी, बीओ में 40 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, स्नातक फॉर्मेसी में 20 सीटों पर एडमिशन होगा. दो सरकारी फॉर्मेसी कॉलेजों में 10-10 सीटें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान