संवाददाता, पटना : पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और कन्हैया कुमार कर रहे थे. सदाकत आश्रम से सैकड़ों की संख्या में निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राजापुर पुल के पास ही रोक दिया. बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ता नौकरी देने की मांग कर रहे थे. बैरिकेडिंग पर चढ़ कर प्रदर्शन करने से रोकने के बावजूद जब कार्यकर्ता नहीं माने, तो पुलिस ने एक-एक कर प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में बैठा दिया. यह देख प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. इसके बाद बैरिकेडिंग को गिराने की कोशिश की. मामला बढ़ता देखा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का बौछार कर लाठीचार्ज कर दिया और एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, विधायक शकील अहमद खान समेत 75 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि नौकरी मांगने पर सरकार लाठीचार्ज करवाती है. पुलिस को यह करना चाहिए था कि एक प्रतिनिधि मंडल को ले जाकर सीएम से मिलवाना चाहिए था, लेकिन सभी को रोक उस पर लाठीचार्ज कर हिरासत में ले लिया गया. वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें