राजापुर पुल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रोका संवाददाता, पटना छात्रों की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले. भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों को देख पुलिस ने सभी को राजापुर पुल के पास ही रोक दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल थे. राजापुर पुल से आगे बढ़ने के लिए कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ने का प्रयास किया. पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले वाटर कैनन से एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार करायी. इसके बाद नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई लोग सड़क पर गिर गये. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फट गये. पुलिस ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया. मजिस्ट्रेट के बयान पर पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल नामजद नेता समेत 200 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. दो करोड़ लोगों का वोटर लिस्ट से कट रहा नाम : प्रदेश अध्यक्ष : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम लोग सदन के अंदर एसआइआर का विरोध कर रहे हैं. दो करोड़ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट रहे हैं. सरकार हमें रोकना चाहती है, तो रोक ले. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि जब भी आप कोई सवाल खड़े करेंगे, तो बिहार सरकार इसी तरह से दमनकारी स्थिति बनाती है. इसमें पुलिस दोषी नहीं है. कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार की आवाज ही नहीं खुल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें