महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से छेड़खानी के आरोप वकील गिरफ्तार

सिविल कोर्ट के एक वकील को पीरबहोर थाने की पुलिस ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

By KUMAR PRABHAT | May 20, 2025 1:18 AM
an image

संवाददाता, पटना

सिविल कोर्ट के एक वकील को पीरबहोर थाने की पुलिस ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वकीलों ने इसका विरोध किया. वकीलों का कहना है कि यह गलत हुआ है. जबरन पुलिस झूठा मुकदमा बनाकर फंसा रही है. अग्रसारण रिपोर्ट के बिना अभियुक्त को न्यायालय में लाया गया है. चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने वकील जयप्रकाश पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. वकीलों का कहना है कि बिना एफआइआर और कस्टडी वारंट लिए कोर्ट में वकील जयप्रकाश को पेश किया गया. स्थिति को संभालने के लिए टाउन एएसपी दीक्षा कुमारी पहुंचीं.

पुलिसकर्मी ऑटो चालक का कर रही थी जांच

वकील जयप्रकाश ने बताया है कि उसे थाने में रात भर टॉर्चर किया गया है. वकील ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि गलत व्यवहार किया गया है. रविवार की शाम 6 बजे कुल्हाड़ियां के पास से जयप्रकाश गुजर रहे थे. इस दौरान किसी ऑटो वाले के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी बदसलूकी कर रहे थे. उसे पीट रहे थे. इसी को देखकर जयप्रकाश वहां रुक गये. इसका विरोध कर दिया. वीडियो बनाने लगे. इसी को लेकर महिला पुलिसकर्मी गुस्से में आकर उनके साथ भी बदसलूकी करने लगी और छेड़खानी का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करा दी. वकील का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version