कांग्रेस ही नहीं,अन्य दलों के नेता भी जदयू से संपर्क में : संजय झा

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डाॅ अशोक राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए अपने सुपुत्र अतिरेक कुमार व समर्थकों सहित जदयू का दामन थाम लिया.

By RAKESH RANJAN | August 4, 2025 1:29 AM
an image

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डाॅ अशोक राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए अपने सुपुत्र अतिरेक कुमार व समर्थकों सहित जदयू का दामन थाम लिया. जदयू प्रदेश मुख्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर संजय कुमार झा ने कहा कि डाॅ अशोक कुमार राम की समाज के सभी वर्गों में गहरी पकड़ है. यह जदयू के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि‘प्रवचन देना आसान है, व्यवहार में उतारना सबके बस की बात नहीं.’ उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दलित एवं महादलित समाज के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता अनुकरणीय रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, अन्य दलों के नेता भी जदयू से संपर्क में हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी का नाम दो-दो वोटर लिस्ट में होना सीधे तौर पर फर्जीवाड़ा है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डाॅ अशोक राम जैसे नेता के जदयू परिवार में शामिल होने से संगठन मजबूत होगा. मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री श्रवण कुमार, ललन कुमार सर्राफ आदि मौजूद थे.

समाज में डॉ अशोक राम का प्रभाव : विजय चौधरी

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि डाॅ अशोक राम के साथ विभिन्न समाजों के लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि उनका प्रभाव सभी वर्गों में है. उन्होंने यह भी कहा कि डाॅ राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास जताते हुए जदयू का दामन थामा है.

सीएम से मिले अशोक राम

जदयू में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व मंत्री डॉ अशोक राम ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुलाकात की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे.

इन्होंने ली सदस्यता: जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता राम कुमार राम, राम भजन यादव, रामनारायण यादव, पलटन मुखिया, मदन कुमार शर्मा, मोहन यादव, महेंद्र यादव, मो इस्लाम मुखिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version