कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डाॅ अशोक राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए अपने सुपुत्र अतिरेक कुमार व समर्थकों सहित जदयू का दामन थाम लिया. जदयू प्रदेश मुख्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर संजय कुमार झा ने कहा कि डाॅ अशोक कुमार राम की समाज के सभी वर्गों में गहरी पकड़ है. यह जदयू के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि‘प्रवचन देना आसान है, व्यवहार में उतारना सबके बस की बात नहीं.’ उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दलित एवं महादलित समाज के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता अनुकरणीय रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, अन्य दलों के नेता भी जदयू से संपर्क में हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी का नाम दो-दो वोटर लिस्ट में होना सीधे तौर पर फर्जीवाड़ा है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डाॅ अशोक राम जैसे नेता के जदयू परिवार में शामिल होने से संगठन मजबूत होगा. मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री श्रवण कुमार, ललन कुमार सर्राफ आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें