लालू यादव का बयान नफरत को बढ़ावा देने वाला है- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि लालू यादव के बयान पर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. हमारा संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि किसी के धर्म या धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस प्रकार के बयान समाज में विभाजन और नफरत को बढ़ावा देने का काम करते हैं. मेरा मानना है कि ऐसे बयान देने से पहले नेताओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और समाज में सौहार्द बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
हादसे पर जताया दुख
उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में जो रेल हादसा हुआ, मैं उससे काफी दुखी हूं. यह एक गंभीर घटना है और इसके कारणों का पता लगाना जरूरी है. हालांकि, घटना के कारणों पर बयान देना आसान होता है, लेकिन सही जानकारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.
रामकृपाल यादव ने भी कसा तंज
लालू यादव के इस बयान पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा, “मैंने लालू प्रसाद यादव को बहुत करीब से देखा है. वह तो बहुत पूजा-पाठ करने वाले लोगों में से हैं. पता नहीं महाकुंभ को लेकर इस तरह का बयान क्यों देते हैं. अभी भी लाखों की तदाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मेला प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं के स्नान से लेकर उनके ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है.”
इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘कुंभ फालतू है’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बताया लालू यादव ने क्यों दिया ऐसा बयान