Letter Boxes: बिहार में मोबाइल का बढ़ा क्रेज, 8683 लेटर बॉक्स और 849 पोस्ट बॉक्स बंद

Bihar News डाक विभाग की ओर से आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स पिछले छह साल में 849 बंद हो चुके हैं. 31 मार्च 2019 को 876 लोगों के पास पोस्ट बॉक्स थे. फिलवक्त केवल 27 पोस्ट बॉक्स आम लोगों के पास है.

By RajeshKumar Ojha | May 4, 2025 5:20 AM
an image

सुबोध कुमार नंदन

Letter Boxes डाक विभाग (बिहार सर्किल) की ओर से ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगे लेटर बॉक्स और डाक विभाग की ओर से आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स की संख्या में अप्रत्याशित रूप से कमी आयी है. इसका खुलासा डाक विभाग के वार्षिक रिपोर्ट से हुई है.

पिछले छह साल (2024- 2019) में सूबे में 8683 लेटर बॉक्स बंद हुए हैं. इनमें शहरी क्षेत्र के 1775 और ग्रामीण इलाके में 6905 लेटर बॉक्स बंद हो चुके है. 31 मार्च 2019 में शहरी क्षेत्र में 3197 लेटर बॉक्स थे, जो 31 मार्च 2024 में इसकी संख्या घटकर 1422 हो गया.

पोस्ट बॉक्स हो रहे बंद

इसी तरह डाक विभाग की ओर से आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स पिछले छह साल में 849 बंद हो चुके हैं. 31 मार्च 2019 को 876 लोगों के पास पोस्ट बॉक्स थे. फिलवक्त केवल 27 पोस्ट बॉक्स आम लोगों के पास है. इसके अलावा आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बैग आठ लोगों के साथ तो वहीं आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स सह बैग की संख्या केवल दो है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version