संवाददाता, पटना आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह को भूविज्ञान के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हिमालयन सोसाइटी ऑफ जियोसाइंटिस्ट्स की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान भूविज्ञान के क्षेत्र में प्रो सिंह के दशकों के समर्पण, अनुसंधान उत्कृष्टता और प्रेरणादायक नेतृत्व को मान्यता देता है. उनके शोध कार्यों और नवाचारों ने वैज्ञानिक समुदाय को नयी दिशाएं प्रदान की हैं और युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित किया है. आइआइटी पटना परिवार इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रो टीएन सिंह को हार्दिक बधाई दी है. साथ में संस्थान के लोगों ने कहा कि यह सम्मान संस्थान के लिए भी गौरव का विषय है और वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करता है. एक सशक्त नेतृत्व, गहन शोध और नवाचार की प्रतिबद्धता ने प्रो सिंह को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचाया है, जिससे वैज्ञानिक जगत में उनका नाम और भी उज्ज्वल हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें