बिहार में 26 अप्रैल को 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ गिरेगी बिजली, चलेंगी झोंकेदार हवाएं, ओला गिरने की संभावना

पटना : मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को बिहार के 18 जिलों में आंधी तूफान के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी है. आईएमडी पटना ने ब्लू अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होगी. वहीं, दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में आंधी-तूफान के साथ कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

By Kaushal Kishor | April 23, 2020 3:25 PM
an image

पटना : मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को बिहार के 18 जिलों में आंधी तूफान के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी है. आईएमडी पटना ने ब्लू अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होगी. वहीं, दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में आंधी-तूफान के साथ कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

वहीं, उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में 23 से 25 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. जबकि, दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में आंधी-तूफान के साथ एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती हे.

मौसम विभाग ने 23 से 26 अप्रैल तक पूरे बिहार में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान 30-40 से 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version