शहर की तरह गांवों में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, सभी जिलों की होगी रैंकिंग

ग्रामीण स्वच्छता के आकलन के लिए शहर की तरह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा.

By RAKESH RANJAN | July 4, 2025 1:53 AM
feature

संवाददाता,पटना ग्रामीण स्वच्छता के आकलन के लिए शहर की तरह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा. केंद्र सरकार द्वारा कराये जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2025 के अंतर्गत सभी जिलों में घर-घर जाकर सूचना संग्रह की जायेगी. इसमें शौचालय की सुलभता, गांवों की साफ-सफाई, अपशिष्ट के प्रबंधन की जांच कर अंक दिये जायेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत देश भर में सर्वेक्षण होगा, जिसके आधार पर सभी राज्य एवं जिलों की रैंकिंग की जायेगी. अच्छे अंक एवं अच्छी रैंकिंग के लिए राज्य के सभी जिलों में प्रतिस्पर्धा का वातावरण है. वैशाली जिला से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण प्रारंभ हो गया है. जलशक्ति मंत्रालय ने देश के 761 जिलों में 21 हजार गांवों मे स्वच्छता सर्वेक्षण करायेगा.इसके तहत बिहार के सभी जिला में चयनित 1646 गांवों में भारत सरकार से नामित सर्वेक्षण एजेंसी के प्रतिनिधि जायेंगे. सर्वेक्षण कर्मी चयनित गृहों का भ्रमण करेंगे. घरेलू स्तर पर शौचालय का उपयोग, घरों में उत्पन्न ठोस अपशिष्ट के निबटान, स्नान, रसोई इत्यादि में उपयोग से उत्पन्न धूसर जल का प्रबंधन देखेंगे एवं निर्धारित प्रश्नावली से जानकारी संग्रह करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version