शराब के नशे में महिला का अस्पताल में हंगामा, ‘जयश्री राम’ के नारे लगाकर गर्दन तोड़ने की दी धमकी

Liquor Ban: कहा जा रहा है कि शराब के नशे में इस महिला ने एक पोखरे में छलांग लगा दी थी. स्थानीय लोगों ने इस महिला को पोखरे से निकाला और फिर उसे अस्पताल लेकर आए क्योंकि उसका पैर जख्मी हो गया था.

By Ashish Jha | January 2, 2025 12:05 PM
an image

Liquor Ban: पटना. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब पीकर हंगामा करने की वारदात होती रहती है. आम तौर पर पुरुषों के खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत मिलती हे, लेकिन ताजा मामला महिला के नशे में होने और हंगामा करने का सामने आया है. बिहार में एक शराबी महिला के हंगामे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला अस्पताल कर्मियों को हड़का रही है. शराब के नशे में गर्दन तोड़ने की धमकी भी दे रही है. बताया जाता है कि इस शराबी महिला ने पश्चिम चंपारण के बेतिया में यह हंगामा किया है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसलिए वीडियो साझा नहीं की जा रही है.

शराब के नशे में तालाब में कूदी

बताया जा रहा है कि महिला के ड्रामे की वजह से कई घंटों तक अस्पमाल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि यह महिला अस्पताल में मौजूद है और वहां काफी हंगामा बरपा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम अनीता देवी है. आरोपी महिला कालिबाग थाना इलाके की रहनेवाली बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि शराब के नशे में इस महिला ने एक पोखरे में छलांग लगा दी थी. स्थानीय लोगों ने इस महिला को पोखरे से निकाला और फिर उसे अस्पताल लेकर आए क्योंकि उसका पैर जख्मी हो गया था.

महिला लगाती रही जय श्री राम के नारे

अस्पताल में इस महिला ने जमकर ड्रामा किया. महिला कभी जय श्री राम, जय भोलेनाथ के नारेलगा रही थी, तो कभी अस्पताल के कर्मियों को धमका रही थी. काफी देर तक इस महिला को काबू करने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन महिला लगातार हंगामा करती रही. अस्पताल में पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन महिला को काबू करने में उसके भी पसीने छूट गए. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला को शांत रहने के लिए समझाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से महिला को काबू किया गया. इस संबंध में अब तक किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version