पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने तीन दिन रेकी करने के बाद नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ आइओसी कॉलोनी में शराब बनायी जा रही है. इस पर मद्य निषेध निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में टीम ने शराब बनाने की एक मशीन, 120 लीटर स्प्रीट, 40 लीटर जार में बनी राब, लगभग 600 खाली बोतल, ढक्कन एक हजार पीस, ट्रेटा पैक का खाली बोतल 400 पीस, रैपर एक हजार पीस और 50 ट्रेटा पैक बनी शराब बरामद हुई. सहायक आयुक्त ने बताया कि छापेमारी में मुख्य सरगना पटना सिटी निवासी मणिकांत गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा केयर टेकर का कार्य करने वाले शनिचरा निवासी महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें