पटना में शराब धंधेबाजों का नया कारनामा, मिठाई के डिब्बों में किलो पर बेच रहे थे शराब, एक गिरफ्तार
Patna News: पटना में शराब धंधेबाजों का एक नया कारनामा सामने आया है. इस बार धंधेबाज मिठाई के डिब्बे में किलो पर विदेशी शराब बेच रहे थे. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.
By Abhinandan Pandey | February 13, 2025 8:29 AM
Patna News: पटना में शराब धंधेबाजों का एक नया कारनामा सामने आया है. इस बार धंधेबाज मिठाई के डिब्बे में किलो पर विदेशी शराब बेच रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने बुधवार कुमा को दीदारगंज में एक एक मिठाई दुकान में छापेमारी कर मिठाई के 23 डिब्बों में पैक की गयी विदेशी शराब जब्त की. मौके पर टीम ने दुकानदार सुदामा कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
एक किलो में चार, आधा किलो में दो टेट्रा पैक
इस मिठाई दुकान में पिछले दो-तीन माह से शराब का धंधा चल रहा था. शाम में उस दुकान में रोजाना भीड़ लगती थी. शराबी आते ही इशारे में बोलते थे कि एक किलो मिठाई दीजिए यानी चार पीस टेट्रा पैक, आधा किलो यानी दो और ढाई सौ ग्राम यानी एक टेट्रा पैक. सुदामा झोंपड़ीनुमा दुकान में नाममात्र मिठाई बनाता था.
इसकी सूचना किसी ने उत्पाद विभाग को दे दी. सूचना मिलने के बाद सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी. दुकान में कुछ नहीं मिला. अगल-बगल की तलाशी ली गयी, तो दुकान के पीछे ढेर सारे मिठाई के डिब्बे पड़े थे. उन्हें जब खोला गया, तो उनमें शराब पैक थीं. सुदामा मिठाई के डिब्बे में अपने लोगों से शराब की होम डिलिवरी भी कराता था. बरामद शराब यूपी की बनी हुई है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने कहा कि सुदामा के नेटवर्क को खंगालने में टीम जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी का एक शख्स शराब लाकर मिठाई दुकानदार को देता था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.