पब्लिक की समस्या सुनें, उनसे गलत व्यवहार न करें: पूर्वी एसपी

सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने गुरुवार को थानेदारों के साथ बैठक की. लॉ एंड ऑर्डर, पेंडिंग केस समेत अन्य कई सारी जानकारियां थानेदारों ने दीं.

By DURGESH KUMAR | June 20, 2025 12:52 AM
an image

पटना. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने गुरुवार को थानेदारों के साथ बैठक की. लॉ एंड ऑर्डर, पेंडिंग केस समेत अन्य कई सारी जानकारियां थानेदारों ने दीं. उन्होंने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि पब्लिक की समस्या सुनें, उनसे गलत व्यवहार न करें. किसी भी तरह का मामला लेकर अगर पब्लिक थाना पहुंचती है, तो उनकी बातों को समझकर उसे सुलझाने का प्रयास करें. सिविल के मामले में मारपीट के साथ-साथ कई संगीन वारदात हो जाती हैं. इसलिए उन्हें नजरअंदाज न करें. गंभीर मामला होने से पहले उन सभी मामलों में कार्रवाई कर निबटारा करें. उन्होंने बताया कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गश्ती और चेकिंग अभियान पर विशेष जोर दिया जायेगा, ताकि अपराध को रोका जा सके व साजिश को नाकाम किया जा सके. एसपी पूर्वी ने बताया कि अगले दो दिनों में बाकी बचे थानेदारों के साथ भी बैठक की जायेगी. अलग-अलग कांडों में गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने के बाद उन पर नजर बनाये रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version