पटना में युवक से लूटपाट का Live Video देख उड़ जाएंगे होश, बदमाशों ने पिस्टल सटाकर की लाखों की लूट
Patna News: पटना में अपराधियों का कहर जारी है. अगमकुआं थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से 1.30 लाख की लूट को अंजाम दिया. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
By Abhinandan Pandey | March 27, 2025 9:24 AM
Patna News: राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से 1.30 लाख की लूट को अंजाम दिया. घटना महात्मा गांधी भूतनाथ रोड की है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. लूटपाट के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.
घर लौटते वक्त बदमाशों ने पिस्टल सटाकर लूटा
गौरीचक के बेलदारी चक निवासी संजीत कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को किसी काम से औरंगाबाद गए थे. वहां से लौटने में देर हो गई और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से बुधवार तड़के 3:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचे. घर लौटते वक्त महात्मा गांधी भूतनाथ रोड पर तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद मुझ पर पिस्टल तान दी. फिर जबरदस्ती मेरा बैग छीन लिया. बैग में 5,000 रुपये कैश, लैपटॉप, मोबाइल, घड़ी और हेडफोन रखा था, जिसकी कुल कीमत करीब 1.30 लाख रुपये थी.”घटना के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी गई.
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.