पटना. लोजपा (रा) सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय मंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी का नाम लिये बिना ही उन पर हमला बोला.कहा-पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व को मिल रहे जनसमर्थन, कुछ वरिष्ठ लोगों को पच नहीं रहा है.आरा की रैली की ऐतिहासिक सफलता से कुछ राजनीतिक शक्तियों में बेचैनी है.उन्हें आशंका है कि चिराग पासवान पूरे बिहार को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं.श्री भारती बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इधर,लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी 29 जून को नालंदा के राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन करने जा रही है. मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें