– इस साल कुल 188 छात्र-छात्राओं का 44 कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआइ) के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्लेसमेंट हासिल किया है. इस साल कुल 188 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट 44 विभिन्न कंपनियों में हुआ है, जिसमें फेडरल बैंक की ओर से दिया गया 16.4 लाख रुपये वार्षिक पैकेज सबसे ज्यादा है. छात्र-छात्राओं के हुए प्लेसमेंट को लेकर शनिवार को एलएनएमआइ के ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने छात्र-छात्राओं की इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता हमारे छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रतिभा का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि यहां दो नये ब्लॉक, एनेक्सी ब्लॉक और फैकल्टी ब्लॉक भी बन रहा है. फैकल्टी ब्लॉक में स्टार्टअप हब भी रहेगा. जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को स्टार्टअप को लेकर मौका देना है. हमें सिर्फ नौकरी लेने वाला नहीं, देने वाला भी होना चाहिए. एग्जीक्यूटिव ब्लॉक का निर्माण पूरा हो गया है, जिसका उद्घाटन जून महीने में होगा. वहीं छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल सारी सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन एग्जीक्यूटिव ब्लॉक के बाद होगा. इसमें वार्डन की भी व्यवस्था होगी. छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने को लेकर योजना बनायी जा रही है. ऑडिटोरियम के पीछ एनेक्चर ब्लॉक नया बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दो नये कोर्स एमबीए फाइनेंस, एमबीए लॉजिस्टिक्स शुरू किया गया हैं. संस्थान के कुल सचिव सुधीर कुमार (बिप्रसे) ने सभी रिक्रूटर का आभार करते हुए कहा कि हम हम छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं , बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने का प्रयास करते हैं, ताकि वे इस प्रतिस्पर्धा युग में अपनी अलग अलग पहचान बना सकें. संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रीति सिंह और अनुमेहा ने भी अपने विचारों को रखा. इसके बाद चयनित छात्र-छात्राओं ने संस्थान के निदेशक के साथ केक काटकर इस खुशी को सेलिब्रेट किया.
100 फीसदी हुआ प्लेसमेंट
इन कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
इन कंपनियों में फेडरेल बैंक, कॉम्फेड, आसुस इंडिया, अदानी विल्मर, जीविका, पैंटालून्स, अमूल, एचडीएफसी लाइफ, आइटीसी, पेप्सीको, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल, एसबीआइ लाइफ, एल एंड टी फाइनेंस, रिलायंस डिजिटल, हिमालया वेलनेस, यूनाइटेड एकता, इंडस टावर्स, एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया आदि शामिल हैं. इन कंपनियों में सबसे ज्यादा 16.4 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज फेडरेल बैंक ने ऑफर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान