Lok Sabha Election 2024: मुकेश सहनी ने कहा- किसानों को सम्मान नहीं परेशान करती है भाजपा

Lok Sabha Election 2024 मुकेश सहनी ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की सरकार रोजगार और महंगाई पर बात नहीं करती है. सहनी ने केंद्र की सरकार को अमीरों की सरकार बताते हुए उसे उखाड़कर फेंक देने की अपील की ..

By RajeshKumar Ojha | May 17, 2024 6:57 PM
feature

Lok Sabha Election 2024: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण में आज चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को सम्मान नही परेशान करती है.

पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन जब किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहे थे तब सड़कों पर कील बिछा दिए गए. पीएम के इशारे पर यह सब हुआ था. किसान वह दिन भूलने वाले नहीं हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में महती जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई है. भाजपा के लोग आज गरीब को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं. उनकी सोच अमीर को अमीर बनाए रखने की तथा गरीब को गरीब बनाए रखने की है.

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहारा का पैसा गरीबों को देने का वादा किया था, लेकिन जब चंदा मिल गया तो अब गरीबों को पैसा नहीं मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दस साल पहले मोदी जी ने युवाओं, किसानों , गरीबों के लिए कई वादा किया थे, लेकिन आज एक भी पूरा नहीं हुआ. चुनाव में जब मोदी जी बिहार आ रहे हैं तो मंदिर, मस्जिद की बात कर रहे हैं, रोजगार पर कोई बात करना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आज भी जुमला ही बोल रहे हैं. जनता दस सालों में भाजपा को पहचान गयी है.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा दो युवाओं को साथ देखकर परेशान हो गयी है. हम जहां रोजगार और महंगाई की बात कर रहे हैं तो यह जुमला पढ़ रहे हैं. सरकार को अमीरों की सरकार बताते हुए लोगों से इस सरकार को उखाड़कर फेंक देने की अपील करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हम अपनी सरकार बनाएं जो गरीबों का कल्याण करे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version