Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 167 बूथ व चौथे चरण में 119 बूथ संवेदनशील

Lok Sabha Election 2024 निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरे चरण में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महिषी विधानसभा क्षेत्र के 107 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर मतदान दोपहर चार बजे तक होगा

By RajeshKumar Ojha | May 5, 2024 9:42 AM
an image

Lok Sabha Election 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को कराया जायेगा. तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा. इनमें से दो लोकसभा क्षेत्रों के 167 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील बूथों पर मतदान दोपहर चार बजे तक ही कराया जायेगा. मतदाताओं को इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतते हुए मतदान के लिए तैयार होना पड़ेगा.

मधेपुरा के महिषी विस क्षेत्र के 107 बूथ संवेदनशील

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरे चरण में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महिषी विधानसभा क्षेत्र के 107 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर मतदान दोपहर चार बजे तक होगा. जबकि, इसी विधानसभा क्षेत्र के 207 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा. इसी प्रकार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 60 बूथों पर मतदान दोपहर चार बजे तक होगा, जबकि शेष 299 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा. बाकी सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक होगा.

इसी प्रकार से चौथे चरण के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 119 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर मतदान दोपहर चार बजे तक ही होगा, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के 230 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. चौथे चरण की सभी शेष लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक होगा. पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. पांचवें चरण के मतदान में सभी बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा.

इस चरण में एक भी बूथ संवेदनशील नहीं है. यहां के मतदाताओं को शाम छह बजे तक मतदान का मौका मिलेगा. छठे चरण के लिए आठ लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इनमें वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. छठे चरण में भारत निर्वाचन आयोग ने सिर्फ वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के 29 बूथों को और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के 25 बूथों को ही संवेदनशील घोषित किया है. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 54 बूथों पर मतदान दोपहर चार बजे तक होगा. शेष छठे चरण के सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक कराया जायेगा. अभी सातवें चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद ही आठ लोकसभा क्षेत्रों के संवेदनशील बूथों की घोषणा की जायेगी.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024 चुनाव में खूब दौड़ रही लग्जरी गाड़ियां, ट्रेवल इंडस्ट्री को मिला बूम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version