Lok Sabha Election: मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात, बीजेपी पर भी कसे तंज

Lok Sabha Election मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय को मजबूती नहीं मिलेगी तब तक गरीबों को अधिकार नहीं मिलेगा.

By RajeshKumar Ojha | May 4, 2024 6:04 PM
an image

Lok Sabha Election विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी शनिवार को अपने चुनावी दौरे के क्रम में गोपालगंज, मोतिहारी, मधेपुरा, अररिया और सुपौल पहुंचे. यहां पर आयोजित चुनावी सभाओं में उन्होंने सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए महागठबन्धन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता से झूठ बोलने वाले प्रधानमन्त्री को इस चुनाव में बदल देना है.

मोदी जी के वादे

सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार से एनडीए के 39 सांसद जीतकर संसद गए थे, लेकिन बिहार आज भी उसी स्थिति में है जहां कल था. पांच साल में चुनाव आता है और नेताओं को हिसाब देना पड़ता है. आज स्थिति यह है कि नरेंद्र मोदी जी ने जो भी वादे किए थे, उसमे से एक भी पूरा नहीं हुआ.

संविधान बदलने की साजिश

उन्होंने कहा कि आज संविधान बदलने की साजिश कर गरीबों, दलितों, एससी, एसटी के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है. मंदिर -मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम की बात की जा रही है. आखिर इन बातों से जनता को क्या लाभ होने वाला है. उन्होंने कहा कि आज जनता द्वारा चुनी गयी सरकार को गिरा दिया जाता है , एमएलए, एमपी को खरीद लिया जाता है, यह जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, लेकिन आज वे खुद मालिक समझ रहे हैं.

निषादों की सुनने वाला कोई नहीं

उन्होंने कहा कि बिहार में आज निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर वर्षों से हमलोग सड़कों पर हैं, लेकिन हम निषादों की सुनने वाला कोई नहीं. आज जरूरत है अपने संकल्पों को वोट के जरिये बताने का. आज समय है इनको अपनी ताकत का एहसास कराने की. लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय को मजबूती नहीं मिलेगी तब तक गरीबों को अधिकार नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने दरभंगा में कहा- कांग्रेस जीती तो आपके मां- बाप की आधी संपत्ति चली जाएगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version