Lok Sabha Election: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच एक पत्र जारी किया है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने इस पत्र में वर्ष 2005 के पहले के बिहार के हालात को बयां किया है. लालू यादव और राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि तब बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था. लेकिन 2005 में घना अंधेरा छंटा. उम्मीदों का नया सूरज उगा. बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर, उसे विकास की राह पर ले जाने का जो संकल्प लिया, वो सतत जारी है.
जब शासन संभाला तो बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी
पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रिय बिहारवासियों, आपको याद होगा कि 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था. बिहार का खजाना खाली था. सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात करने वाला नहीं था. घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज इत्यादि बिहार की पहचान बन चुके थे. उद्योग-धंधे बंद हो गए थे. अपराधियों के डर से व्यापारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे और तो और चिकित्सकों तक का फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था. यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी.
हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया
आप सब लोग जानते ही हैं कि इसके लिए हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. बिहार का नव-निर्माण किया. बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली. आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है. हमने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में बहुत काम किया हैं. बिहार के गांव, टोलों तक सड़कों का जाल बिछाया है. शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. किसी भी देश, राज्य, समाज में सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए सुशासन बेहद जरुरी है. हमने बिहार में सुशासन सुनिश्चित करके दिखाया है.
रोजगार दे रहे हैं, निवेश हो रहा है
आप सबको पता ही है कि हमने सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी. इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है. शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों में लाखों युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं. लाखों लोगों को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से मदद की गई है. बिहार में अब बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं. नौकरी-रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं. इन सबसे लोगों की आमदनी और बढ़ेगी. बिहार समृद्धि के नए आयाम छुएगा.
बेटियां मजबूत हुई हैं, आगे बढ़ने लगी हैं
हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे. पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं, लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं, आगे बढ़ने लगी हैं. पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं. अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं.
महिलाओं को बल मिला, आत्मनिर्भर हुई
हमने आधी आबादी को उसके अधिकार दिए. बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं. राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं. बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है.
बिहार की सेवा ही हमारा धर्म
किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमने चार कृषि रोडमैप लागू किए हैं. इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है. किसानों की आय बढ़ी है. सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कररहे हैं. बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है. बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे. बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है. पूरा बिहार हमारा परिवार है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान