Lok Sabha Elections 2024: बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय!, जानें किसे कितनी मिली सीटें..
Lok Sabha Elections 2024 बिहार एनडीए में बुधवार की शाम तक सीटों का बंटवारा हो सकता है.
By RajeshKumar Ojha | March 13, 2024 6:21 PM
Lok Sabha Elections 2024 बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. किसी भी वक्त इसकी अब घोषणा हो सकती है. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए इसके संकेत दिए. सूत्रों का कहना है कि इस बार भी बीजेपी सबसे ज्यादा और उसके बाद जदयू लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. एनडीए की ओर से किए गए सीट शेयरिंग में मुकेश सहनी और पशुपति पारस को कोई भी सीट नहीं मिला है. सूत्रों का कहना है कि पशुपति पारस के लिए बीजेपी के पास खास प्लान है जबकि सहनी पर बीजेपी ने चुप्पी साध ली है.
किसे कितनी मिली सीटें
सूत्रों का कहना है कि बिहार के 40 लोकसभा सीट में से 17 सीट पर बीजेपी, जदयू 16, लोजपा (रामविलास) 5, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी एक एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी की पार्टी को एनडीए में जगह नहीं मिल पाया है. इसी प्रकार से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के लिए पार्टी का कहना है कि उनके पास एक खास प्लान है.
पारस से मिले मंगल पांडेय
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से बुधवार की सुबह में बीजेपी के सीनियर नेता मंगल पांडेय मिले थे. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की बैठक इसपर सहमति मिलने के बाद जेपी नड्डा चिराग पासवान से मिले और एनडीए में पिछले कुछ दिनों से चल रहा सीट शेयरिंग को लेकर विवाद खत्म हो गया.
जदयू ने पहले ही कहा था कि संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की जायेगी. सब कुछ तय है बस इसकी औचपारिक घोषणा होनी बाकी है. जदयू के सीनियर नेता अशोक चौधरी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए थे. लोजपा के दोनों गुट से जुड़े सवालों पर चौधरी ने कहा कि बीजेपी उनसे बात कर रही है.सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर मंगलवार को एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के सभी सीटों पर चर्चा हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.