Lok Sabha Elections: जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, 40 नेताओं में केसी त्यागी नहीं

Lok Sabha Elections: जदयू ने लोकसभा के पहले चरण के लिए अपने स्टार व्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत तमाम बड़े नेताओं का नाम है. पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी को इस सूची में जगह नहीं दी है.

By Ashish Jha | April 5, 2024 6:42 AM
an image

Lok Sabha Elections पटना. जनता दल यूनाइटेड की ओर से लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जदयू ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारक बनाया है. इनमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं. ये सभी स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पार्टी ने यह सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेजी थी, आयोग ने इस पर मुहर लगाकर स्टार प्रचारकों को प्रचार की अनुमति दे दी है.

सूची में केसी त्यागी का नाम नहीं

जदयू की सूची में बशिष्ठ नारायण सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हैं. इसके साथ ही संजय कुमार झा, रामनाथ ठाकुर, श्रवण कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, आफाक अहमद खान, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, लेकिन केसी त्यागी का नाम इस सूची में नहीं है.

कई मंत्री और विधायक के नाम

सूची में कई मंत्री और विधायक का भी नाम शामिल किया गया है. जिनमें महेश्वर हजारी, शीला कुमारी, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, विनोद कुमार यादव, अजीत चाैधरी, संजय सिंह, नीरज कुमार, ललन कुमार सर्राफ, खालिद अनवर, रवींद्र प्रसाद सिंह, जयकुमार सिंह, रामसेवक सिंह, संतोष कुमार निराला, भगवान सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह, वशिष्ठ सिंह, राहुल शर्मा, अरुण मांझी, कमर आलम, मनोरमा देवी, राजीव रंजन, कुमुद वर्मा शामिल हैं.

79 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन

जदयू ने 2024 के लोकसभा आम चुनाव अभियान समिति की गुरुवार को घोषणा कर दी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गठित इस चुनाव अभियान समिति में अध्यक्ष सहित कुल 79 पार्टी नेता शामिल हैं. इसमें समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को दी गयी है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी को संयोजक, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को सह संयोजक और विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भारती मेहता, संजय वर्मा, शुभानंद मुकेश, अमरदीप व श्वेता विश्वास समेत 75 पार्टी नेताओं को चुनाव अभियान समिति का सदस्य बनाया गया है. इस लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार संबंधी कार्यों की देखभाल और संचालन की जिम्मेदारी इस चुनाव अभियान समिति की होगी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

जेडीयू की ओर से दो हेलीकॉप्टर बुक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं का प्रचार अभियान आज से शुरू कर रहे हैं. जेडीयू के कोषाध्यक्ष और एमएलसी ललन सराफ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जेडीयू की ओर से दो हेलीकॉप्टर को बुक कराया गया है. पहले चरण में जिन चार सीटों पर नामांकन चल रहा है, उनमें जेडीयू के हिस्से में एक भी सीट नहीं है, लेकिन दूसरे चरण में पांचों सीट जेडीयू को मिली है. इस बार एनडीए में जेडीयू को 16 सीटें मिली है.

16 सीटों पर ये हैं जेडीयू उम्मीदवार

जेडीयू बिहार में जिन 16 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, उनमें पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, किशनगंज से मुजाहिद आलम, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, बांका से गिरिधारी यादव, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव और भागलपुर से अजय कुमार मंडल को टिकट मिला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version