Lok Sabha Elections : मुकेश सहनी ने गोपालगंज सीट से चंचल को उतारा, मोतिहारी पर सस्पेंस बरकरार
Lok Sabha Elections : वीआइपी को बिहार में लोकसभा की तीन सीटें मिली हैं. पार्टी ने तीन में से दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गोपालगंज से चंचल पासवान को उतारा है, जबकि झंझारपुर से सुमन महासेठ को मौका दिया है.
By Ashish Jha | April 17, 2024 8:22 AM
Lok Sabha Elections : पटना. विकासशील इंसान पार्टी ने गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इसकी विधिवत घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट मिली है. पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, जल्द ही मोतिहारी सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.
झंझारपुर से सुमन महासेठ पर दांव
महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट मिली है. झंझारपुर संसदीय सीट से पार्टी ने सुमन कुमार महासेठ को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब गोपालगंज में प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वही मोतिहारी में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है. अब जल्द ही मोतिहारी सीट पर उम्मीदवार के नाम का एलान होगा.
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बीजेपी नेता ई. सुदामा मांझी के बेटे प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को गोपालगंज से महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को अब चंचल पासवान सीधी टक्कर देंगे. चंचल पासवान को वीआईपी ने गोपालगंज से टिकट दिया है. इधर, झंझारपुर में पार्टी के उम्मीदवार बने सुमन कुमार इसके पूर्व 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मधुबनी विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी रह चुके हैं. तब, उन्हें राजद के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने हराया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.