Lok Sabha Elections : जमींदारी व्यवस्था लाना चाहते हैं तेजस्वी यादव, भाजपा का लालू परिवार पर डबल अटैक
Lok Sabha Elections : भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा है कि वो बिहार में पारिवारिक जमींदारी लाना चाहते हैं. वहीं सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू परिवार खुद के अलावा किसी की नहीं सोचता है.
By Ashish Jha | April 30, 2024 10:58 AM
Lok Sabha Elections : पटना. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने लालू फैमिली पर डबल अटैक किया है. भाजपा नेताओं ने लालू प्रसाद को परिवारवाद का संरक्षक बताया है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव अपने परिवार से आगे कुछ नहीं सोचते. लालू यादव केवल परिवार के लिए जीते हैं और सबकुछ परिवार को ही सौंपना चाहते हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव परिवारवादी जमींदारी व्यवस्था लाना चाहते हैं और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर ऐश करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के बातों पर कोई विश्वास नहीं कर सकता है. लालू परिवार जबतक बिहार की राजनीति में रहेगा, बिहारी का सम्मान नहीं बढ़ेगा.
पूरा परिवार सिर्फ अपने लिए जीता
तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि देश से मोदी युग समाप्त हो गया है, भाजपा ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र है और हर किसी को बोलने का अधिकार है. इनके पिता जी तो रोज कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन उनको याद ही नहीं रह रहा है कि 10 वर्षों से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और भारत के निर्माण में लगे हुए हैं. ये लोग भारत को लूटने में लगे हुए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद का पूरा परिवार सिर्फ अपने लिए जीता है.
दूसरी ओर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी बोली से सिर्फ हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जमीनी हकीकत यही है कि जिस जातीय उन्माद को इन लोगों ने हवा दिया था, वह फेल कर गया है. उनके समाज के लोग भी अब उनकी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं. दो बार डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन इनके पास कोई विजन नहीं है. इनके द्वारा बिहार में कोई ऐसा काम नहीं किया गया कि बिहार का सम्मान देश के अंदर बढ़ सके. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार और बिहारियों की बर्बादी और अपमान के लिए वे दोषी हैं और उन्हें लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.