Lok Sabha Poll: गया व औरंगाबाद में मतदान की गति धीमी, एक बूथ पर 4 घंटे में पड़े 3 वोट

Lok Sabha Poll: पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर मतदान काफी धीमा है. लोग वोट देने के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं. आरक्षित गया सीट पर तो फिर भी स्थिति ठीक है, लेकिन औरंगाबाद में वोट प्रतिशत काफी कम है.

By Ashish Jha | April 19, 2024 11:53 AM
feature

Lok Sabha Poll: पटना. पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है. सुरक्षित सीटों पर मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा. वहीं सामान्य सीट औरंगाबाद में महज 15.04 प्रतिशत ही मतदान हुआ. औरंगाबाद के नेहट इलाके के एक बूथ पर पिछले चार घंटे में तीन वोट ही पड़े हैं. यहां वोट का बहिष्कार किया गया है. यहां 933 मतदाता हैं. वहीं नवादा में 17.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. इधर, गया सुरक्षित सीट पर 14.5 प्रतिशत और जमुई सुरक्षित सीट पर 19.33 प्रतिशत पर मतदान हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version