Lok Sabha Poll: पटना. पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है. सुरक्षित सीटों पर मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा. वहीं सामान्य सीट औरंगाबाद में महज 15.04 प्रतिशत ही मतदान हुआ. औरंगाबाद के नेहट इलाके के एक बूथ पर पिछले चार घंटे में तीन वोट ही पड़े हैं. यहां वोट का बहिष्कार किया गया है. यहां 933 मतदाता हैं. वहीं नवादा में 17.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. इधर, गया सुरक्षित सीट पर 14.5 प्रतिशत और जमुई सुरक्षित सीट पर 19.33 प्रतिशत पर मतदान हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें