Loksabha Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO, chief election officer), बिहार एच. आर. श्रीनिवास की अध्यक्षता में आज पटना वीमेंस कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। फर्स्ट-टाइम वोटर्स सहित अन्य छात्राओं, प्राध्यापकों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह जानकर उन्हें अत्यंत खुशी होती है कि पिछले 10 से 15 वर्षों में हमारे राज्य की महिलाएं निर्वाचन प्रक्रिया में आगे बढ़ कर हिस्सा ले रही हैं तथा उनकी सहभागिता में महत्वपूर्ण रूप से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी बिहार के मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए सभी अड़चनों को नकारते हुए विधानसभा चुनाव, 2020 में मतदान किया था। उस दौरान चुनाव में मतदान प्रतिशत पूरे बिहार में 57.33% रहा। इसमें महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से अधिक मतदान देकर लोकतंत्र को सुदृढ़ किया था। इस चुनाव में जहाँ पुरुषों का मतदान प्रतिशत लगभग 54% था वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 59% रहा। दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में भी निर्वाचकों की कुल संख्या में बढ़ोतरी 12,09,347 हुई है, जिनमें पुरूष निर्वाचकों की संख्या में बढ़ोतरी 5,78,766 तथा महिला निर्वाचकों की संख्या में बढ़ोतरी 6,30,597 रही है। विदित हो कि इस वर्ष निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन में निर्वाचकों की कुल संख्या 7,64,33,329 है।
संबंधित खबर
और खबरें