लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत की रणनीति भी बना ली है. NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी भी समाप्त हो गई. एनडीए में शामिल पार्टियों ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है. दिल्ली में सोमवार को सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान किया गया.
NDA में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.
#WATCH बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया, "बिहार में भाजपा 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।" pic.twitter.com/Y7tdet14dZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
भाजपा इन 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
जदयू इन 16 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
जनता दल (यूनाइटेड) वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, सीवान और शिवहर से अपने उम्मीदवार उतारेगी.
चिराग पासवान को 5 सीट
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) हाजीपुर, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट दी गई हो. उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को कारकाट लोकसभा सीट दी गई है. वहीं गया सीट जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के खाते में आई है.
Also Read : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में ‘भाभी जी’ को मिली बड़ी जिम्मेदारी
प्रेस कांफ्रेंस में ये ही मौजूद
सीट बंटवारे को लेकर की गई घोषणा में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार भाजपा के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू से राज्यसभा के सदस्य संजय झा, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद थे. इस मौके पर राजू तिवारी ने कहा कि हमें 5 सीट मिली है. वहीं संजय झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास होगा. आगामी चुनाव में बिहार में एनडीए 40 की 40 सीट जीतेगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान