Patna: इस्कॉन मंदिर में 27 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
Patna News: पटना के इस्कॉन मंदिर से 27 जून को भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भजन-कीर्तन, पुष्पवर्षा और विस्तृत मार्ग के साथ यह आयोजन सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा.
By Prashant Tiwari | June 23, 2025 9:10 PM
Patna News: भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथयात्रा इस वर्ष 27 जून को पटना के इस्कॉन मंदिर से पारंपरिक धूमधाम के साथ निकलेगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और मंदिर परिसर में भक्तों के उत्साह का माहौल बना हुआ है. इस्कॉन मंदिर, बुद्धा मार्ग स्थित भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा देवी की रथयात्रा को लेकर मंदिर सेवा समिति और स्वयंसेवक दल की बैठक हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें रथयात्रा की रूपरेखा, सुरक्षा, सेवा, और भंडारे की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया.
रस्सी खींचते हुए होगा नगर भ्रमण
परंपरा के अनुसार भगवान श्रीजगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा को सजे-धजे रथ पर विराजमान किया जायेगा और श्रद्धालु भक्तजन रस्सी खींचते हुए शहर में भ्रमण कराएंगे. रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जगह-जगह पुष्पवर्षा करेंगे, भजन-कीर्तन और संकीर्तन मंडलियां भक्ति रस से वातावरण को गूंजायमान करेंगी. इस बार रथयात्रा का मार्ग पहले से अधिक विस्तृत होगा, जिससे अधिक से अधिक भक्त दर्शन लाभ ले सकें.
मौके पर मंदिर के भीतर और आसपास भव्य सजावट की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष और आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पर्व सनातन परंपरा, सामाजिक एकता और भक्ति भावना का प्रतीक है, जो पूरे समाज को जोड़ने का कार्य करता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.