Love Jihad: सिवान में कलीमुल्लाह ने समीर बनकर रत्ना को बनाया आयशा खातून, अब दूसरी लड़की के लिए छोड़कर भागा

पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी यूपी के देवरिया के बसंतपुर गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम सैमुल्लाह है. कलीमुल्लाह सीवान में ही रहकर पिछले करीब 6 सालों से अमेरिकन स्पोकन इंस्टीट्यूट चलाता था. उसने कई लड़कियों को नाम बदलकर जाल में फंसाया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2022 7:36 PM
an image

सिवान में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पेशे से शिक्षक मुस्लिम युवक पर लव जेहाद का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि कलीमुल्लाह शेख ने पहले समीर खन्ना बनकर उसे प्रेम जाल में फंसाया. फिर कोर्ट मैरिज किया और शादी के बाद मुस्लिम बताकर जबरन महिला का धर्म परिवर्तन कराया. शादी के बाद जब बेटी हुई तो अब शिक्षक दूसरी शादी करने के फिराक में है. युवती न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रही है. मामला जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

कोचिंग बंद कर फरार है युवक 

महिला का आरोप है कि कलीमुल्लाह हाथ में कलेवा और माथे पर तिलक लगाता है. उसके प्रेम जाल में कई लड़कियां फंसी हुई है. महिला ने बुधवार को एसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई है. उसने अपने आवेदन में कहा कि कलीमुल्लाह किसी अन्य लड़की से शादी करने वाला है. कलीमुल्लाह चार माह पूर्व से कोचिंग बंद कर फरार है.

यूपी के देवरिया जिले का है आरोपी

महिला के अनुसार आरोपी यूपी के देवरिया के बसंतपुर गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम सैमुल्लाह है. कलीमुल्लाह सीवान में ही रहकर पिछले करीब 6 सालों से अमेरिकन स्पोकन इंस्टीट्यूट चलाता था. उसने कई लड़कियों को नाम बदलकर जाल में फंसाया है. वह लड़कियों को प्रेम जाल में फसाने के लिए माथे पर तिलक धारण करता था. साथ ही हाथ में कलावा भी बांधता था.

शादी के बाद पता चला उसका धर्म

युवती के अनुसार शादी के बाद उसे युवक के शर्म के बारे में पता चला. दोनों के बीच 2016 से अफेयर चल रहा था. लड़की के घर वालों ने जब लड़की के लिए रिश्ता देखते तो आरोपी किसी तरह शादी रुकवा देता था. लड़की ने बताया कि उसने अपना नाम समीर खन्ना बताया. वह पूजा पाठ में शामिल होता था. हाथ में कलेवा बांधता था. माथे पर तिलक लगाता था. लड़की ने बताया कि 17 मार्च 2017 को उसने समीर के साथ पहले कोर्ट मैरिज की. उसके बाद समीर ने उसे अपना धर्म बताया. उसके बाद उसका नाम बदलकर आयशा खातून रख दिया. हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित मदरसे से उसने निकाह कर लिया.

पत्नी का नाम रत्ना से बदलकर रखा आयशा खातून

पीड़िता ने बताया कि समीर का किसी डॉक्यूमेंट पर समीर सिद्दीकी तो किसी डॉक्यूमेंट पर कलीमुल्लाह शेख लिखा हुआ है. उसने बताया कि समीर ने जबरदस्ती उसका नाम रत्ना से आयशा खातून कराया. इसके साथ ही उसकी पुत्री ऐश्वर्या का नाम सुहाना खातून नाम लिखवा दिया. जब इसका विरोध किए तो लगातार मारपीट करने लगा. चार महीने पहले वह कोचिंग व उसे छोड़कर भाग गया. पीड़िता का आरोप है कि वह एक दूसरी लड़की अर्चना के संपर्क में है. वह उसके साथ रहता है. वहीं आरोपी शिक्षक समीर उर्फ समीर सिद्दीकी उर्फ कलीमुल्लाह कोचिंग संस्थान बंद कर फरार हो चुका है. लड़की को जानकारी हुई है कि वह किसी और लड़की के साथ शादी रचाने वाला है. इसलिए पीड़िता अब सामने आई है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एक महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच करा रहे है. संबंधित थाने की पुलिस को मामले से संबंधित जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version