पटना. बिहार यंग मेंस इंस्टिट्यूट में शुक्रवार को पटना जिला अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग की जूनियर टीम स्पर्धा में क्राइस्ट चर्च स्कूल ने सेंट जोशेफ कॉन्वेट को 3-1 पराजित किया़ सेंट जोसेप कॉन्वेट ने सेंट माइकल्स स्कूल को 3-0 हराया़ क्राइस्ट चर्च स्कूल ने सेंट माइकल्स को 3-0 से मात दी़ बालक वर्ग की जूनियर टीम स्पर्धा में लिटेरा वैली ने सेंट माइकल्स को 3-0 हराया़ सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में लोयोला ने नोट्रे डेम को 3-1 पराजित किया़ बालक वर्ग की सीनियर टीम स्पर्धा में लोयोला ने लिट्रा वैली को 3-1 और सेंट माइकल्स स्कूल को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया़
संबंधित खबर
और खबरें