कजरा सौर परियोजना
लखीसराय के कजरा में बन रही देश की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना के दूसरे चरण के निर्माण के लिए मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को कार्यादेश दिया गया है. पहले चरण की तरह ही इस बार भी एलएंडटी को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पहले चरण में अब तक दो लाख से अधिक सोलर पैनल और 81 बैटरी कंटेनरों का अधिष्ठापन पूरा हो चुका है. यह चरण अगस्त 2025 तक पूरा किया जाना है. दूसरे चरण में लगभग 400 एकड़ भूमि पर सौर ऊर्जा उत्पादन सह बैटरी भंडारण प्रणाली विकसित की जायेगी. इसमें 116 मेगावाट क्षमता से बिजली का उत्पादन किया जायेगा और 241 मेगावाट आवर की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित होगी. यह प्रणाली पीक आवर्स में 50.5 मेगावाट बिजली चार घंटे तक दे सकेगी. इस चरण की अनुमानित लागत 880 करोड़ रुपये से
अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है