दनियावां. दनियावां के सरथुआ गांव में आयोजित शाहिद विजय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में सेवन स्टार मदाढ़ीचक मिल्की की टीम ने हेलो फ्रेंड्स मसाढ़ी को 11 रन से हरा लगातार दूसरी बार कप पर कब्जा कर लिया. मादाढ़ीचक मिल्की के कैप्टन हैप्पी यादव ने टास जीकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मसाढ़ी की टीम ने नौ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी. इस तरह इस रोमांचक नाइट क्रिकेट मैच को सेवन स्टार मदाढ़ीचक मिल्की ने 11 रन से जीत लिया. इससे पूर्व फाइनल नाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ कंडाप के मुखिया राजू कुमार, दनियावां पूर्व उप प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, अल्ट्राटेक के स्वरूप चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर और मैदान में बल्लेबाजी कर किया. विजेता टीम को 51 हजार रुपये का चेक और ट्राॅफी व मेडल ज्ञान स्थली स्कूल के डायरेक्टर डॉ रवि रंजन और दनियावां चिली एक्सप्रेस के ऑनर सुनीत कुमार ने प्रदान किया. मौके पर बिहार के युवा नेता दानवीर यादव, अनन्या होंडा के अश्वनी कुमार, मुकेश कुमार मंटू कुमार, बम शंकर कुमार, रंजन कुमार और सुजीत कुमार ने उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, 25 हजार का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ दी मैच सेवन स्टार के कप्तान हैप्पी यादव को दिया गया. उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए मैन ऑफ द सीरीज छोटू कुमार को दिया गया. इस नाइट क्रिकेट मैच देखने के लिए पटना और नालंदा जिले के हजारों की संख्या में लोग मंगलवार की रात्रि ढाई बजे तक जुटे रहे. फोटो – शहीद विजय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टिम को ट्रॉफी देते अतिथिगण.
संबंधित खबर
और खबरें