आर्टिस्ट पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में मधुबनी आगे

बिहार में कलाकारों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है.करते हुए बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की है.

By RAKESH RANJAN | July 3, 2025 1:26 AM
feature

संवाददाता,पटना बिहार में कलाकारों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है.करते हुए बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की है.पोर्टल को लॉन्च हुए अभी ढाई महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही यह कलाकारों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो गया है.पूरे राज्य से अब तक कुल 1368 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 65 आवेदनों को तकनीकी त्रुटियों के कारण अस्वीकार कर दिया गया है.पंजीकरण के मामले में मधुबनी जिला सबसे आगे है, जहां से 225 कलाकारों ने आवेदन किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर सहरसा जिले है,जहां से अभी तक 166 आवेदन मिला है,जबकि राजधानी पटना से 41 कलाकारों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version