बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट जारी, 86.86% स्टूडेंट्स हुए सफल

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित मध्यमा परीक्षा-2025 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया.

By ANURAG PRADHAN | April 24, 2025 6:20 PM
feature

-छात्राओं का पास प्रतिशत 87.82% व छात्र का पास प्रतिशत 85.95% रहा संवाददाता, पटना बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित मध्यमा परीक्षा-2025 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने जारी किया. इस मौके पर बोर्ड के सचिव नीरज कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक उपेंद्र कुमार मौजूद थे. बोर्ड के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bssbpatna.co पर उपलब्ध है. इस वर्ष कुल 13,245 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 11,504 विद्यार्थी सफल हुए. कुल पास प्रतिशत 86.86% रहा. प्रथम श्रेणी में 4,368, द्वितीय श्रेणी में 6,079 और तृतीय श्रेणी में 1,057 छात्र पास हुए, जबकि 459 परीक्षार्थी असफल रहे. लड़कों की तुलना में लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया. कुल 6,849 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 5,887 (85.95%) सफल रहे। वहीं, 5,617 छात्राओं में से 4,929 (87.82%) ने सफलता प्राप्त की. बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर के माध्यम से वेबसाइट पर अंकपत्र देख सकते हैं. स्कूलों को विद्यार्थियों के मूल अंकपत्र और प्रमाण पत्र 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करा दिये जायेंगे. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए तकनीकी उपायों को और भी मजबूत किया है. सचिव ने कहा कि यदि परीक्षाफल में परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्मतिथि, विद्यालय नाम आदि में कोई त्रुटि हो तो संबंधित परीक्षार्थी अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से 15 दिनों के अंदर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना में आवेदन कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version