मदरसा बोर्ड : फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट हुआ जारी, फौकानिया में 94.21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को फौकानिया और मौलवी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया.

By KUMAR PRABHAT | April 27, 2025 1:16 AM
feature

संवाददाता, पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को फौकानिया और मौलवी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का प्रकाशन बोर्ड के प्रशासक अजय यादव ने किया. इस अवसर पर प्रशासक अजय यादव ने बताया कि मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.bsmeb.org पर सभी परीक्षार्थियों की मार्कशीट उपलब्ध है. विद्यार्थी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. फौकानिया परीक्षा 2025 में कुल 68 हजार 615 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 21181 छात्र और 47434 छात्राएं शामिल हैं. फौकानिया परीक्षा में कुल 64 हजार 640 विद्यार्थी पास हुए हैं. फौकानिया में कुल 94.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. फौकानिया में 19614 (30.34 प्रतिशत) विद्यार्थियों ने प्रथम, 44571 (68.95 प्रतिशत) ने द्वितीय और 455 (0.7 प्रतिशत) विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं मौलवी 2025 की परीक्षा में अलग-अलग चार संकाय मौलवी इस्लामियत, मौलवी आर्ट्स, मौलवी कॉमर्स और मौलवी विज्ञान का रिजल्ट घोषित किया है. इसमें इस्लामियत संकाय में कुल 4706 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 1424 (31.88 प्रतिशत) विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 3028 (67.79 प्रतिशत) द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी में 15 (0.34 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं मौलवी आर्ट्स संकाय में कुल 20225 विद्यार्थी शामिल हुए थें. इनमें प्रथम श्रेणी में 7540 (39.3 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 11612 (60.53 प्रतिशत) और तृतीय श्रेणी में 32 (0.17 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए हैं. इसके अलावा मौलवी विज्ञान संकाय में कुल 6012 विद्यार्थी शामिल हुये थे. जिनमें प्रथम श्रेणी में 4130 (72.89 प्रतिशत) और द्वितीय श्रेणी में 1536 (27.11 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए. इसके अलावा मौलवी कॉमर्स में कुल 126 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें प्रथम श्रेणी मे 66 (53.66 प्रतिशत) और द्वितीय श्रेणी में 57 (46.34 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए हैं. बोर्ड के प्रशासक अजय यादव ने परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version