Maha kumbh 2025: पटना से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरु, जानिए किराया और टाइमिंग

Maha kumbh 2025 पटना से प्रयागराज आने-जाने दोनों तरफ के लिए टिकट की बुकिंग एक साथ भी करा सकते हैं. इस सेवा के तहत दो टाटा नन-एसी बसें पटना और प्रयागराज के बीच 28 फरवरी 2025 तक नियमित रूप से चलेंगी.

By RajeshKumar Ojha | January 31, 2025 6:37 PM
feature

Maha kumbh 2025 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पटना से प्रयागराज के बीच शुक्रवार से दो बसों का परिचालन शुरु किया गया. यह बसें प्रतिदिन पटना से प्रयागराज के बीच चलेंगी. इस बात की जानकारी परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालूओं के आवागमन की सुविधा के लिए 31 जनवरी से पटना-प्रयागराज के लिए दो बसों की सुविधा प्रारंभ की गई है. इन बसों का परिचालन 28 फरवरी तक होगा. यह नई बस सेवा यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी और दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाएगी.

सुरक्षित और सस्ती होगा सफर

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य के सार्वजनिक परिवहन सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए नए मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लगातार अपने यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा सेवाएं प्रदान करेगी. यह नई बस सेवा इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है.

रात आठ बजे खुलेगी बस

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि यह बस पटना से प्रयागराज वाया आरा, मोहनियां वाराणसी मार्ग पर चलेगी. पटना से यह रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. प्रयागराज से रात्रि 10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी.

पटना-प्रयागराज का जानें किराया

पटना-प्रयागराज बस बांकीपुर, बस स्टैंड गांधी मैदान से खुलेगी. इस बस सेवा के तहत, पटना से प्रयागराज के लिए किराया 550 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. टिकट की बुकिंग बांकीपुर, बस स्टैंड के काउंटर पर करा सकेंगे. बस टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी 9576270194 एवं 8294042679 पर प्राप्त की जा सकती है.

एक साथ करा सकते टिकट की बुकिंग

पटना से प्रयागराज आने-जाने दोनों तरफ के लिए टिकट की बुकिंग एक साथ भी करा सकते हैं. इस सेवा के तहत दो टाटा नन-एसी बसें पटना और प्रयागराज के बीच 28 फरवरी 2025 तक नियमित रूप से चलेंगी. दोनों बस में 42 सीटें उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें.. Basant Panchami 2025 Date: वसंत पंचमी को लेकर सजा बाजार,जानें किस दिन होगी सरस्वती की पूजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version