संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने महादलित आयोग एवं अनुसूचित जाति आयोग का शनिवार को गठन कर दिया है. महादलित आयोग व अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष सहित सभी पदों पर नियुक्ति की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचना जारी की गयी है. कटिहार के मनोज कुमार को बिहार महादलित आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, वैशाली के रामनरेश कुमार, भोजपुर के राम ईश्वर रजक, पटना के अजीत कुमार चौधरी व मुंगेर के मुकेश मांझी को महादलित आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने पटना के धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष, जबकि देवेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस आयोग में औरंगाबाद के ललन राम, पटना के रूबेल रविदास एवं नालंदा के संजय कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है. इन सभी पदधारकों का कार्यकाल उनके योगदान देने की तिथि से अगले तीन साल के लिए निर्धारित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें