पटना. महादलित समाज के खासकर डोम एवं मेहतर जाति की तमाम महिलाओं का एक जत्था सोमवार को राजद कार्यालय पहुंचा. यहां इन लोगों ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. यहां स्वागत समारोह पप्पू डोम के नेतृत्व में किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि महादलित समाज के प्रति डबल इंजन सरकार का रवैया ठीक नहीं है. उनके हक और अधिकार छीने जा रहे हैं.इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, बल्ली यादव, निर्भय आंबेडकर, गुलाम रब्बानी, सरदार रंजीत सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय यादव, गणेश कुमार यादव, सतीश कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य प्रमुख लोग रहे.
संबंधित खबर
और खबरें