Mahagathbandhan: अगली बैठक में होगी सीटों पर चर्चा, तेजस्वी ने सभी दलों से मांगा ब्योरा

Mahagathbandhan:  पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की चौथी बैठक खत्म हो गई है. बैठक में राजद, कांग्रेस, तीनों वामदल और वीआईपी के नेता मौजूद रहे. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की यह चौथी बैठक थी.

By Rani | June 12, 2025 5:39 PM
feature

Mahagathbandhan: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में गुरुवार महागठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई. इसमें महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी ने सभी घटक दलों से चुनाव लड़ने वाली सीटों का ब्योरा मांगा है. पांचवीं मीटिंग से पहले सभी को इसकी जानकारी कमिटी को देने को कहा गया है. यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के विधायक अजय कुमार ने इस दिन मीडिया से बातचीत में दी.

कानून व्यवस्था पर आंदोलन की तैयारी

सीपीएम विधायक ने कहा कि इस बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से आंदोलन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. आने वाले दिनों में नीतीश सरकार को घेरते हुए महागठबंधन कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एकजुट होकर आंदोलन करने की तैयारी में है. बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की अगली बैठक कब और कहां होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सभी दलों ने लिया हिस्सा

बिहार महागठबंधन में तेजस्वी यादव की आरजेडी और कांग्रेस के अलावा तीनों वाम दल- सीपीआई, सीपीएम एवं सीपीआई-माले और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल है। बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी तय करेगी, जिसमें सभी घटक दलों के सदस्य हैं और अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं।

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने किया दावा, कहा- बिहार में नवंबर के बाद होगा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version