बढ़ते अपराध के खिलाफ महागठबंधन का आक्रोश मार्च

patna news: पटना सिटी. बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में सोमवार को पटना साहिब विधानसभा के महागठबंधन के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 15, 2025 12:17 AM
feature

पटना सिटी. बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में सोमवार को पटना साहिब विधानसभा के महागठबंधन के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. बौली मोड़ से निकला आक्रोश मार्च गुजरी बाजार होते हुए पश्चिम दरवाजा पहुंचा. जहां पर विरोध प्रदर्शन के उपरांत पुतला फूंका गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद नेता सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद और सीपीइ नेता देवरतन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का राज स्थापित हो गया है. व्यवसायी गोपाल खेमका और अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की हत्या हो गयी. आम जनता में भय का वातावरण बन गया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. बेटी सुरक्षित नहीं है. आंदोलनकारियों ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठायी. आंदोलन में राजद नेता हिदायत अहम, शत्रुघ्न यादव, एजाजुद्दीन उर्फ सानू पंकज रजक, कुंवर वल्लभ, अभिषेक कुमार रिंकू, मो फिरोज मो महताब, मो एहसान, मो पिंकू, मोहन कुमार, मो अरशद, कांग्रेस नेता शारीफ अहमद रंगरेज, सीपीइ नेता मंगल पासवान, मो शौकत आदि रहे.

युवती व किशोरी लापता

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version