Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला में संगम तट पर भगदड़, कई की मौत, 50 से अधिक जख्मी, जारी रहेगा अखाड़ों का अमृत स्नान

Mahakumbh 2025 संगम तट पर यह दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ है.जो सूचना आ रही है उसके अनुसार मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. प्रशासन की ओर से एयर एंबुलेंस के जरिए भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जी रही है.

By RajeshKumar Ojha | January 29, 2025 8:13 AM
an image

Mahakumbh 2025 संगम नगरी में मंगलवार की रात अमंगल होने की सूचना आ रही है. भीड़ के दबाव के कारण महाकुंभ में भगदड़ मची है.अभी तक इसमें 14 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान करने का फैसला किया है. भगदड़ के बाद मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला किया था. भगदड़ के बाद महाकुंभ के अस्पताल जख्मी लोग से भर गए हैं. घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है.पूरा प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ है.

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमृत स्नान पर रोक, अब अगला स्नान बसंत पंचमी के दिन

इस हादसे में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. स्वरूपरानी अस्पताल में 17 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत या घायलों को लेकर कुछ भी कहा गया है. मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें.. Mahakumbh 1954: महाकुंभ में जब नेहरू के लिए मची थी भगदड़, 1000 लोगों की हुई थी मौत

यह घटना अफवाह के चलते हुई है. कहा जा रहा है कि कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं थी. वे उठती इससे पहले ही उन्हें कुचलते हुए कुछ लोग निकल गए. इसके बाद मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ साधुओं को स्नान के लिए इजाजत दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version