Mahakumbh 2025 संगम नगरी में मंगलवार की रात अमंगल होने की सूचना आ रही है. भीड़ के दबाव के कारण महाकुंभ में भगदड़ मची है.अभी तक इसमें 14 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान करने का फैसला किया है. भगदड़ के बाद मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला किया था. भगदड़ के बाद महाकुंभ के अस्पताल जख्मी लोग से भर गए हैं. घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है.पूरा प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ है.
महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमृत स्नान पर रोक, अब अगला स्नान बसंत पंचमी के दिन
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ की प्रत्यक्षदर्शी महिला pic.twitter.com/s4rjnqMbs1
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 28, 2025
इस हादसे में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. स्वरूपरानी अस्पताल में 17 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत या घायलों को लेकर कुछ भी कहा गया है. मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें.. Mahakumbh 1954: महाकुंभ में जब नेहरू के लिए मची थी भगदड़, 1000 लोगों की हुई थी मौत
यह घटना अफवाह के चलते हुई है. कहा जा रहा है कि कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं थी. वे उठती इससे पहले ही उन्हें कुचलते हुए कुछ लोग निकल गए. इसके बाद मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ साधुओं को स्नान के लिए इजाजत दी गई है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान