Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें पैक, ट्रेनों की आक्युपेंसी 250 प्रतिशत के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड

Mahakumbh 2025 स्नान को लेकर प्रयाग राज जाने वाले यात्रियों के कारण जनरल कोच के मामले में संपूर्णक्रांति, मगध एक्सप्रेस व पटना एलटीटी एक्सप्रेस में अधिकतम ऑक्युपेंसी (सीट के क्षमता से अधिक यात्री सफर) का रिकॉर्ड टूट गया है.

By RajeshKumar Ojha | February 20, 2025 1:30 PM
an image

आनंद तिवारी, पटना

Mahakumbh 2025 महांकुभ में यात्री सुविधाओं को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. कुंभ के कारण यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल व पाटलिपुत्र से रोजाना कुल 12 से 15 स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. हालांकि भीड़ इतनी हो रही है कि पटना जंक्शन से खुलने वाली संपूर्णक्रांति, पीएनबी एलटीटी और मगध एक्सप्रेस समेत स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो चल रही हैं.

रेलवे की मानें, तो जनरल कोच के मामले में संपूर्णक्रांति, मगध एक्सप्रेस व पटना एलटीटी एक्सप्रेस में अधिकतम ऑक्युपेंसी (सीट के क्षमता से अधिक यात्री सफर) का रिकॉर्ड टूट गया है. आंकड़ों के मुताबिक इन ट्रेनों में ऑक्युपेंसी करीब 220-250 प्रतिशत के तक पहुंच गयी है. यानी क्षमता से ढाई गुना तक यात्री इन ट्रेनों में ठूंस कर जा रहे हैं.

छठ पूर्व में होती थी रिकॉर्ड तोड़ भीड़

पटना सहित पूरे दानापुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक छठ पूर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ होती थी. इस दौरान इन ट्रेनों में अधिकतम ऑक्युपेंसी 165 से 170 प्रतिशत तक देखने को मिलती थी. लेकिन महाकुंभ के चलते यात्रियों की भीड़ ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. प्रयागराज जाने वाली किसी भी ट्रेन में इन दिनों पैर रखने की जगह नहीं है. किसी में चार तो किसी में पांच हजार यात्री सवाल हो रहे हैं. यात्री स्पेशल ट्रेनों की तुलना में नियमित ट्रेनों में जाना अधिक पसंद कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन ज्यादा समय ले रही हैं.

स्पेशल ट्रेनों में भी 200 प्रतिशत के पार जा रहे यात्री

वर्तमान में दानापुर मंडल से रोजाना करीब 10 से 12 ट्रेनों रोजाना प्रयागराज के लिए रवाना हो रही हैं. इनमें रोजाना करीब 70 से 80 हजार यात्री प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे हैं. इतने ही यात्री प्रयागराज कुंभ से वापस पटना व दानापुर मंडल के आसपास के स्टेशनों पर लौट रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे कुंभ समाप्ती पर है, ट्रेनों में भीड़ और बढ़ने लगी हैं. जंक्शन से पहले अधिकतम डेढ़ लाख यात्री सफर करते थे. लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या करीब चार लाख के आसपास पहुंच गयी है. यही वजह है कि स्पेशल ट्रेनों की ऑक्युपेंसी भी अब 200 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. जबकि पहले 100 से 110 प्रतिशत के आसपास रहता था.

पटना से कुंभ के लिए प्रतिदिन 12-15 स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं

ट्रेनों में ऑक्युपेंसी रेट 220-250 प्रतिशत तक पहुंच गया है

छठ के दौरान 165-170 प्रतिशत तक ऑक्युपेंसी रेट रहता है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version