Mahakumbh: पटना. नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार सरकार ने रेलवे स्टेशनों पर मोर्चा संभाल लिया है. बिहार के तमाम स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की नयी व्यवस्था लागू कर दी है. महाकुंभ की भीड़ को लेकर भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किये हैं. पटना जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के दोनों तरफ बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वहीं, दानापुर से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट-पुलिस बल की तैनाती
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. दानापुर मंडल के डीआरएम ने पटना के डीएम को पत्र लिखकर पटना के तीनों स्टेशन पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की थी. पूर्व मध्य रेलवे के अनुरोध पर पटना जिला प्रशासन ने 25 फरवरी तक के लिए यह व्यवस्था की है. पटना के तीनों प्रमुख स्टेशनों से प्रयागराज जानेवाली कई ट्रेनें खुलती हैं और इस वजह से पिछले कुछ दिनों से भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशनों पर चार-चार दंडाधिकारियों के अलावे दो-दो पुलिस पदाधिकारियों व 40 जवानों की तैनाती की गई है.
24 घंटे तैनात रहेंगे जवान
पटना जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के साथ साथ करबिगहिया गेट की ओर से प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी व्यवस्था की गयी है. राजेंद्रनगर और दानापुर स्टेशन पर सोमवार को 24 दंडाधिकारी और इतनी ही संख्या में पुलिस अधिकारियों के अलावा अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. तीनों स्टेशनों पर एक-एक डीएसपी को यातायात और स्टेशन के बाहरी इलाके में भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.
तीन पालियों में 24 मजिस्ट्रेट तैनात
स्टेशनों पर सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण को लेकर 25 फरवरी तक तीन पालियों में 24 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. महाकुंभ में जानेवाले यात्रियों की सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर स्टेशन पर तीन पालियों में 24 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. तीनों स्टेशनों पर 220 लाठी बल व 135 महिला बल को तैनात किया गया है. पटना जंक्शन के महावीर मंदिर व करबिगहिया साइड में 130 लाठी बल व 60 महिला बल, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 50 लाठी बल व 40 महिला बल, दानापुर स्टेशन पर 40 लाठी बल व 35 महिला बल की तैनाती की गयी है.
तैनाती 25 फरवरी तक
मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती 25 फरवरी तक रहेगी. हर दिन अलग-अलग पालियों में लाठी बल व महिला बल की संख्या अलग है. सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक स्टेशनों पर अत्यधिक संख्या में यात्रियों के आवागमन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त की ओर से सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुरोध किया गया. इस पर जिला प्रशासन ने इन स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
अस्पताल भी अलर्ट मोड में
सिविल सर्जन को किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवाओं व एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम को एक्टिव रखने, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने व एसडीओ व एसडीपीओ को लगातार घूम कर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पटना सदर व दानापुर एसडीओ के अलावा एसडीपीओ विधि- व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. किसी भी तरह की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) और डायल- 112 पर दी जा सकती है.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान