महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ट्रेनों में सीट पाने के लिए यात्री धक्का-मुक्की कर रहे हैं, जबकि जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग ट्रेन के दरवाजों और बोगियों के बीच खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं.

By Abhinandan Pandey | February 14, 2025 9:09 AM
an image

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिससे पटना जंक्शन सहित बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. गुरुवार को पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भारी भीड़ देखने को मिली. यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची. खासतौर पर पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोग ट्रेन के दरवाजों और यहां तक कि दो बोगियों के बीच खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो गए.

ट्रेनों में धक्का-मुक्की, सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस जैसी यूपी जाने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल कोच में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी. ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की पर्याप्त तैनाती नहीं थी, जिससे स्थिति और बेकाबू होती दिखी.

किसी तरह सफर करने को मजबूर यात्री

पटना से दिल्ली और यूपी जाने वाली ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में टिकट नहीं मिल रहे हैं. वेटिंग लिस्ट भी पूरी तरह फुल हो चुकी है, जिससे लोग मजबूरन जनरल कोच में सफर कर रहे हैं. कुछ ट्रेनों में “नो-रूम” की स्थिति होने के कारण यात्री किसी भी तरह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा है कि हादसे की आशंका बढ़ गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महाकुंभ भीड़ को संभालने के लिए ठोस व्यवस्था की जरूरत

रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित हालात से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे को सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने की जरूरत है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें.

Also Read: बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात, 700 करोड़ की परियोजनाओं से सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version