Mahakumbh Mela 2025: कुंभ जाने को लेकर कालका मेल पर धक्का-मुक्की, मची अफरा-तफरी
Mahakumbh Mela 2025 गेट के पास यात्रियों की भीड़ के कारण वह उतर नहीं पा रहे थे. इस कारण बार-बार चेन पुलिंग की जा रही था. इसके कारण ट्रेन के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
By RajeshKumar Ojha | January 28, 2025 7:29 PM
Mahakumbh Mela 2025 हावड़ा से कालका जानेवाली कालका मेल में मंगलवार की अहले सुबह कोडरमा स्टेशन से खुलने के बाद हुई धक्का-मुक्की में एसी बोगी का एक शीशा टूट गया. इसी बीच जब ट्रेन सुबह करीब साढ़े पांच बजे गया जंक्शन पहुंची, तो यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण रिजर्वेशन टिकट वाले भी चढ़ नहीं पा रहे हैं, वहीं बोगी के अंदर सफर करनेवाले लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ट्रेन का गेट नहीं खुलने के कारण प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री चढ़ नहीं पा रहे.
ट्रेन में सफर करनेवाले यात्री गया रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए गेट पर खड़े थे. लेकिन, गेट के पास यात्रियों की भीड़ के कारण वह उतर नहीं पा रहे थे. इस कारण बार-बार चेन पुलिंग की जा रही था. इसके कारण ट्रेन के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि कोडरमा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन में भीड़ के कारण हुई धक्का-मुक्की के कारण एसी बोगी में एक शीशा टूट गया.
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पहुंची. एक ओर जहां ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में अफरा तफरी थी, वहीं एसी कोच का दरवाजा नहीं खुलने से लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. कुछ देर के बाद आरपीएफ, रेल पुलिस के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ जानेवाले की भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को चढ़ने और उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान बार-बार ट्रेन के अंदर से यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग शुरू कर दी गयी. यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. उधर धक्का-मुक्की के कारण एसी बोगी का शीशा भी टूट गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.