Mahakumbh Mela 2025: मौनी अमावस्या से पहले क्यों सील हुए इन गाड़ियों के लिए बिहार- यूपी की सीमा

Mahakumbh Mela 2025 महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं श्रद्धालुओं के वाहन सहित कई इमरजेंसी वहन भी जाम में फंस गए हैं. स्थानीय लोग एवं जाम में फांसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | January 28, 2025 6:21 PM
an image

Mahakumbh Mela 2025 महाकुंभ को लेकर यूपी और बिहार सीमा पर लंबी जाम लग गई है. यह जाम पिछले 16 घंटे से लगी हुई है. इसके कारण जाम में फंसे लोग परेशान हो गए हैं. दरअसल. मौनी अमावस्या को लेकर यूपी के प्रयागराज में संगम में स्नान करने के लिए पूरे देश से लोग पहुंचने लगे हैं. इसके कारण यूपी प्रशासन की ओर से कई प्रदेश से आने वाली गाड़ियों को सीमा पर ही रोक दिया गया है. इसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है.

एनएच 2 पर पिछले 16 घंटे से भीषण जाम

बिहार में दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले लाइफ लाइन कहे जाने वाली एनएच 2 पर पिछले 16 घंटे से भीषण जाम लगा हुआ है. जिसके कारण महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं श्रद्धालुओं के वाहन सहित कई इमरजेंसी वहन जाम में फंस गए हैं. हालांकि स्थानीय लोग एवं जाम में फांसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक इससे लोगों को मुक्ति नहीं मिली है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यूपी में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

स्थानीय लोगों के अनुसार जाम का मुख्य कारण मौनी अमावस्या व महाकुंभ को लेकर चंदौली एसपी द्वारा भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. चंदौली एसपी ने इसकी सूचना कैमूर,रोहतास,औरंगाबाद एसपी को भी दे दिया गया है. इसके कारण पुलिस द्वारा वाराणसी जाने वाली भारी वाहनों को रोक लगा दिया गया है.

जिसके कारण छोटी गाड़ी के चालकर रॉन्ग साइड से होकर गुजरने लगे. इसके कारण देखते-देखते भीषण जाम लग गया. जाम का यह सिलसिला सोमवार की आधी रात से जारी है. इधर जाम के बाद सड़क किनारे रोके गए भारी वाहन को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें.. Anant Singh V/S Sonu Monu: ऐसे पहुंचे अनंत सिंह और सोनू जेल, जानिए आधी रात की पूरी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version