बक्सर के गोकुल जलाशय में लगा प्रवासी पक्षियों का महाकुंभ

बक्सर के गोकुल जलाशय में लगा प्रवासी पक्षियों का महाकुंभ

By Mithilesh kumar | April 5, 2025 7:23 PM
an image

संवाददाता,पटना

इजिप्शियन वल्चर की मौजूदगी ने बर्डवॉचर्स को चौंकाया

इस वर्ष की सबसे चौंकाने वाली और उल्लेखनीय उपस्थिति रही दुर्लभ ‘इजिप्शियन वल्चर’ (सफेद गिद्ध) की, जो पूरे विश्व में संकटग्रस्त पक्षियों की सूची में शामिल है. यह बिहार में बहुत ही कम नजर आता है लेकिन इस बार इसकी एक झलक ने पक्षी विशेषज्ञों को रोमांचित कर दिया. यह गणना 28 मार्च से छह अप्रैल के बीच की जा रही है. बॉंबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के सदस्य अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार-गुरुवार को गोकुल जलाशय और गंगा क्षेत्र में पक्षी गणना की गयी. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के कई प्रवासी पक्षी भी देखे गये, जिनमें नॉर्दर्न शोवलर, गार्गेनी, रूडी शेलडक, ऑस्प्रे, केस्ट्रेल, सैंडपाइपर, येलो वैगटेल आदि प्रमुख रहीं.

स्थानीय पक्षियों की भी बड़ी संख्या देखने को मिली. 650 लेसर व्हिसलिंग डक, 800 एशियाई ओपनबिल और रेड वैटल्ड लैपविंग जैसे पक्षी प्रमुख रहे. साथ ही गंगा के किनारे के बलुआही टीलों पर प्रजनन कर रहे पक्षियों में स्मॉल प्रेटिंकोल और ब्लू टेल्ड बी ईटर की संख्या भी देखने को मिली.

जलकुम्भी की कमी और खुला जल क्षेत्र बना पक्षियों के लिए वरदान

इस मौके पर बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के सदस्य अरविंद मिश्रा ने बताया कि 2022 से गोकुल जलाशय में अध्ययन किया जा रहा है. पिछले वर्षों में जलकुम्भी की भरमार पक्षियों के लिए बाधक बनी थी, लेकिन दिसंबर 2024 में जलकुंभी की सफाई और खुला जल क्षेत्र पक्षियों के लिए एक आदर्श आश्रय स्थल बन गया है. इसका सीधा प्रभाव इस बार गर्मियों में भी पक्षियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के रूप में दिखा.

गणना के दौरान एक और रोमांचक नजारा देखने को मिला. दुनिया के सबसे तेज उड़ने वाले पक्षी शाहीन बाज़ (पेरीग्रीन फाल्कन) का दर्शन, जो 389 किमी/घंटा की गति से उड़ान भर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version