Mahakumbh Special Train: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान बुधवार को भगदड़ मच गई. जिसमें सैकड़ों लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस घटना में कुछ लोगों की मौत हाेने की भी सूचना है. इस घटना को देखते हुए रेलवे ने बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तर रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को प्रयागराज से डाइवर्ट भी किया जा रहा है. रेलवे के इस फैसले का असर बिहार की लगभग 39 ट्रेनों पर पड़ा है. रेलवे पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें. प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. बतादें कि मौनी अमावस्या पर बेहिसाब भीड़ देखने को मिल रही है. इसी दौरान महाकुंभ मेला स्थित संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ी और खंभा टूटकर गिरने के बाद भगदड़ मच गई. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में इस समय 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु हैं. सुबह 8 बजे तक 3 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें